विश्वास करें कि आप सफल हो सकते


       विश्वास करें कि आप सफल हो                         सकते हैं 

विश्वास करें कि आप सफल हो सकते हैं और आप हो जाएंगे यानी बहुत सी अद्भुत और अच्छी समतलब है अमारा- शानदार घर , मजेदार छुट्टियाँ , यात्रा , नई चीजें , आर्थिक सुरक्षा , अपने बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा खुशहाली देना । सफलता का मतलब है प्रशंसा का पात्र बनना , लीडर बनना , अपने बिजनेस और सामाजिक जीवन में सम्मान पाना । सफलता का मतलब है आज़ादी - चिंताओं , डर , कुंठाओं और असफलता से आज़ादी । सफलता का मतलब है आत्म - सम्मान , ज़िंदगी का असली सुख और जीवन में संतुष्टि , जो लोग आप पर निर्भर हैं उनके लिए अधिक से अधिक करने की क्षमता । सफलता का मतलब है जीतना । उपलब्धि मनुष्य के जीवन का लक्ष्य है ! हर इंसान सफलता चाहता है । हर इंसान चाहता है कि उसे जिंदगी का हर सुख मिले । कोई भी घिसट - घिसटकर औसत ज़िंदगी नहीं जीना चाहता । कोई भी सेकंड क्लास नहीं दिखना चाहता या इस तरह का जीवन नहीं गुजारना चाहता । सफल जीवन का व्यावहारिक रास्ता हमें बाइबल की उस पंक्ति में दिखाया गया है जिसके अनुसार आस्था से पहाड़ हिलाए जा सकते हैं ।होता है कि वे ऐसा कभी नहीं कर पाते । किसी मौके पर आपने शायद किसी को यह कहते सुना होगा , " । सोचना बकवास है कि आप किसी पहाड़ को यह कहकर हिला सकते । पहाड़ , मेरे रास्ते से हट जाओ । ' यह असंभव है । जो लोग इस तरह से सोचते हैं उन्होंने आस्था और इच्छा के बीत के अंतर को ठीक से नहीं समझा है । यह सच है कि केवल इच्छा कर भर से आप पहाड़ को नहीं हटा सकते । केवल इच्छा करने भर से आप एक्जीक्यूटिव नहीं बन जाते । केवल इच्छा करने भर से आप पाँच बेडरूम और तीन बाथ वाले घर के मालिक नहीं बन जाते या आप अमीर नहीं बन जाते । केवल इच्छा करने भर से आप लीडर नहीं बन जाते । परंतु अगर आपमें विश्वास हो , तो आप पहाड़ को हिला सकते हैं । अगर आपको अपनी सफलता का विश्वास हो , तो इस विश्वास के सहारे आप सफलता हासिल कर सकते हैं । विश्वास की शक्ति के बारे में कुछ भी जादुई या रहस्यमय नहीं है । विश्वास इस तरह काम करता है । “ मुझे विश्वास है कि यह कर सकता हूँ " वाला रवैया हमें वह शक्ति , योग्यता और ऊर्जा देता जिसके सहारे हम वह काम कर पाते हैं । जब आपको यक़ीन होता है कि आप कोई काम कर सकते हैं , तो आपको अपने आप पता चल जाता कि इसे कैसे किया जा सकता है । नहीं पहुंच पाते । अगर आप यह मान लेते हैं कि चोटी पर पहुँचना  विश्वास करें , सचमुच विश्वास करें हिला सकते । और आप वाकई ऐसा कर सकते हैं । अधिकतर लोगों को यह विषया सभी युवक - युवतियाँ " चाहते " हैं कि किसी दिन वे सफलता की चोटी पर हर दिन देश भर में युवा लोग नई नौकरियां शुरू कर रहे पहुंचे और सफल बनें । परंतु इनमें से ज़्यादातर लोगों को यह विश्वास । नहीं है कि वे कभी चोटी पर पहुँच पाएँगे । और इसी कारण वे चोटी पर असंभव है , तो आप उन सीढ़ियों को नहीं ढूंढ पाएंगे जिनके सहारे आप चोटी पर पहुँच सकते हैं । ऐसे लोग जिंदगी भर " औसत " व्यक्तियों की ही नहीं होता कि उनमें पहाड हिलाने की क्षमता है । इसका परिणाम ।तरह ही व्यवहार करते रहते परंतु इनमें से कुछ युवक - युवतियों को विश्वास होगा कि वे सफल हो सकते हैं । वे अपने काम के प्रति “ मैं चोटी पर पहुँचकर दिखाऊँगा " वाला रवैया रखते हैं । और चूंकि उनमें ज़बर्दस्त विश्वास होता है इसलिए चोटी पहुँच जाते हैं । यह जानते हुए कि वे भी सफल हो सकते - और ऐसा असंभव नहीं है यह लोग अपने वरिष्ठ एक्जीक्यूटिब्ज़ व्यवहार को ध्यान से देखते हैं वे सीखते हैं कि सफल लोग किस तरह समस्याओं को सुलझाते हैं और निर्णय लेते हैं । वे सफल लोगों के रवैए ध्यान से देखते हैं । जिस आदमी को विश्वास होता है कि वह काम कर लेगा , उसे हमेशा उस काम को करने का तरीक़ा सूझ जाता है । मेरी एक परिचित महिला ने दो साल पहले यह फैसला किया कि वह मोबाइल होम बेचने की सेल्स एजेंसी बनाएगी । उसे कई लोगों ने सलाह दी कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह ऐसा नहीं कर पाएगी । उस महिला के पास पूँजी के नाम पर सिर्फ 3000 डॉलर थे और उसे बताया गया कि इस काम को शुरू करने के लिए इससे कई गुना ज़्यादा पूँजी की ज़रूरत होती है । उसे समझाया गया , “ इसमें प्रतियोगिता बहुत । और इसके अलावा आपको मोबाइल होम्स बेचने का कोई अनुभव भी नहीं है । आपको बिज़नेस चलाने का अनुभव भी नहीं है । " परंतु इस युवा महिला को अपनी क्षमताओं पर विश्वास था । उसे विश्वास था कि वह सफल होगी । वह मानती थी कि उसके पास पूँजी नहीं थी , कि बिजनेस में सचमुच बहुत प्रतियोगिता थी , और यह कि उसके पास अनुभव नहीं था । “ परंतु , ” उसने कहा , " मुझे यह साफ़ दिख रहा है कि मोबाइल होम उद्योग तेज़ी से फैलने जा रहा है । इसके अलावा , मैंने अपने इस बिज़नेस में प्रतियोगिता का अध्ययन कर लिया है । मैं जानती हूँ कि मैं इस बिजनेस को इस शहर में सबसे अच्छे तरीके से कर सकती हूँ । मैं जानती हूँ मुझसे थोड़ी बहुत ग़लतियाँ तो होंगी , परंतु मैं चोटी पर तेज़ी से पहुंचना.


Believe that you can be successful             
               Believe that you can be successful and you will be, that is, there are many wonderful and good things Amara - Great house, fun holidays, travel, new things, financial security, give your children maximum happiness.  Success means to be an admirer, to be a leader, to be respected in your business and social life.  Success means freedom - freedom from worries, fears, frustrations and failure.  Success means self-respect, real happiness in life and satisfaction in life, the ability to do more for those who depend on you.  Success means winning.  Achievement is the goal of human life!  Every human wants success.  Every human wants that he gets all the comforts of life.  No one wants to live an average life by sliding.  Nobody wants to appear in a second class or live such a life.  The practical way of successful life is shown to us in the line of the Bible according to which mountains can be shaken by faith. It seems that they could never do this.  On some occasion, you may have heard someone say, "It is nonsense to think that you could move a mountain by saying that. Mountain, get out of my way." It is impossible. Those who think this way have faith and  The difference of desire has not been properly understood. It is true that only by wishing you cannot move the mountain. Just by wishing you do not become an executive. Just by wishing you can get five bedrooms and three baths.  People don't become the owners of the house or you don't become rich. Just by doing desire you don't become a leader. But if you have faith in you, you can move the mountain. If you believe in your success, then believe this  With the power of faith you can achieve success. There is nothing magical or mysterious about the power of faith. Faith works like this. The attitude of "I believe I can do it" gives us that power, ability and energy  With which we are able to do that work.  When you are sure that you can do something, then you automatically know how to do it.  Can not reach.  If you believe that reaching the top is believing, truly believing can move.  And you can really do that.  Most of the people "want" this young man - the youngsters that someday they reach young people starting new jobs and become successful every day on top of success.  But most of these people believe this.  Not that they will ever reach the peak.  And for this reason they are impossible at the top, so you will not be able to find the stairs on which you can reach the peak.  Such people are not the only "average" people in life that they have the ability to move mountains.  The result of this. While behaving like this, but some of these young men - they will believe that they can succeed.  They have an attitude of "I will show up at the top" of their work. And since they have great faith, they reach the peak. Knowing that they too can succeed - and it is not impossible that these people will be  Watching Behavior Carefully They learn how successful people solve problems and make decisions. They carefully observe the attitude of successful people. The man who is confident that he will do the work, he should always do the work  The way to do it is understood. An acquaintance of mine decided two years ago that she would set up a sales agency to sell mobile homes. She was advised by many people that she should not do it because she would not be able to do it.  Nearly $ 3000 was in the capital's name and he was told that many times more capital was needed to start this work. He was explained, "There's a lot of competition in it. And other than that you have some experience selling mobile homes."  Neither do you. You don't even have the experience of running a business. "But this young woman has to do with her abilities and  Was confident.  She was confident that she would succeed.  She believed that she did not have the capital, that there was really a lot of competition in the business, and that she had no experience.  "But," he said, "I see a clear sense that the mobile home industry is going to expand rapidly. Besides, I have studied the competition in this business of mine. I know that I want to see this business in this city  I can do it in the best way. I know I will have some mistakes, but I can reach the top fast. 

Comments

Popular posts from this blog

व्यक्तीच्या जीवनातील ' आत्मविश्वासा' चे स्थान

Babasaheb Ambedkar

Confidence